Description
लेखक संपूर्ण जीवन को अपनी रचना का विषय बनाता है, रचता है । ऐसे लेखक को फिर अपनी रचना का विषय बनाना एक विषेष प्रकार के अनुभव और संवेदनशीलता की अपेक्षा रखता है । श्रीमती कान्ता भारती ने अपने इस उपन्यास ‘रेत की मछली’ में’ लेखकीय जीवन और उसके निकट परिवेश को मानवीय संदर्भो में रचने का प्रयास किया है । विदेशी साहित्यों मे इस प्रकार की कई औपन्यासिक कृतियाँ प्रसिद्ध हुई है; हिन्दी में यह अनुभव-क्षेत्र अभी नया है, और विशेष संभावनाओ से युक्त है । कान्ता की यह कथा-कृति अपने ब्यौरों में कही निर्मम है तो कहीं सहानुभूतिपूर्ण भी, और इस माने में जीवन के सही अनुपात, को साधती है । पाठक यहाँ रचना की पृष्ठभूमि को रचना के रूप में पाकर एक नये अनुभव-संसार में प्रवेश करता है, जहाँ उसके लिए बहुत-सी उपलब्धियाँ संभव हैं ।
Author: Kanta Bharati
Publisher: Lokbharti Prakashan
ISBN-13: 9789389742169
Language: Hindi
Binding: Paperbacks
No. Of Pages: 148
Country of Origin: India
International Shipping: No
Reviews
There are no reviews yet.