Description
Meri Ashesh Yatra By Anil Singh (Hindi) (9789385053207)
मेरी अशेष यात्रा पुस्तक के लेखक श्री अनिल सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शाहपुर गांव में 13 अगस्त 1953 को हुआ था ।इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा -बलिया ,हाई स्कूल – बस्ती , इण्टरमीडिएट-लखनऊ तथा स्नातक एवं विधि की उच्चस्तरीय शिक्षा- लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रहण की ।श्री अनिल सिंह छात्र जीवन से ही राजनीतिक और सामाजिक रुप से अत्यंत सक्रिय थे। इसी कारण छात्र आंदोलनों से जुड़े ,जेपी आंदोलन में भी इनकी सक्रिय सहभागिता रही।इन्होने लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के माननीय सदस्य के रूप में 30 से 35 वर्षों तक योगदान किया। देश और प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहते हुए श्री अनिल सिंह वर्तमान समय में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के माननीय सदस्य हैं । इसके अतिरिक्त मिहिर भोज विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश एवं राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय उदयपुर के अकादमिक परिषद के सदस्य के रूप में श्री सिंह शिक्षा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।छात्र जीवन में इन्होंने फ्राँस, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी,इंग्लैण्ड जैसे देशों की यात्रा भी की ।वर्तमान समय में अपनी संस्था ‘लोक अधिकार मंच’ के तहत वे नदियों की सफाई, पर्यावरण संरक्षण विशेष रूप से गोमती एवं मनोरमा नदी की सफाईऔर संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।श्री अनिल सिंह जी के सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ‘गोमती गौरव सम्मान’ सहित अनेक सम्मानों से विभूषित किया गया है। श्री अनिल सिंह जी लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं जिनकी उपस्थिति से समस्याओं का समाधान निकल आता है। इसमें संदेह नहीं कि श्री अनिल सिंह लखनऊ विश्वविद्यालीय परिवार के सुख दुख के साथी हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने का सबसे सहज सुलभ मार्ग हैं । इनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है कि श्री अनिल सिंह किसी व्यक्ति की समस्या को पूरे दमखम के साथ प्रशासन ,सत्ता और सक्षम व्यक्ति तक ले जाने में हिचकते नहीं। अनवरत राजनीतिक -सामाजिक संघर्षों से निर्मित इनका जुझारू व्यक्तित्व ,दमदार आवाज ,सच्चाई और सहजता के साथ मिलकर जो साकार रूप गढती है ,वह व्यक्तित्व हैं
Author: Anil Singh
Publisher: Suresh Book
ISBN-13: 9789385053207
Language: Hindi
Binding: Paper Back
No. Of Pages: 332
Country of Origin: India
International Shipping: No
Reviews
There are no reviews yet.