Description
प्रस्तुत पुस्तक राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के सभी कैडेट्स के लाभार्थ प्रकाशित की गई है। पुस्तक NCC के क्षेत्र में अनुभवीजनों के मार्गदर्शन में सरल भाषा में बनाई गई है तथा इसमें छब्ब् प्रशिक्षण के सभी सामान्य एवं विशेष विषयों पर नवीनतम अध्ययन एवं अभ्यास-सामग्री का समावेश किया गया है। पुस्तक में NCC परीक्षा हेतु माॅडल टेस्ट पेपर्स भी हल-सहित सम्मिलित किये गये हैं जिससे कैडेट्स को परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों और परीक्षा.पद्धति से भली-प्रकार अवगत करवाया जा सके।
पुस्तक में NCC प्रशिक्षण एवं परीक्षा हेतु उपयोगी सभी अध्यायों का उचित विस्तार में समावेश किया गया है, जिनमें से प्रमुख हैंः एन.सी.सी.—एक दृष्टि में; ड्रिल एवं कमांड्स; शस्त्रा प्रशिक्षण; मानचित्रा अध्ययन; क्षेत्रा एवं युद्ध कौशल; क्षेत्र-अभियांत्रिकी; बाधा-प्रशिक्षण एवं साहसिक क्रिया-कलाप; राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता; नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास; नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन; सामाजिक ज्ञान; स्वास्थ्य एवं स्वच्छता; योग एवं आसन; गृहपरिचर्या; शारीरिक मुद्रा प्रशिक्षण; आत्म-रक्षा; पर्यावरण एवं पारिस्थिकी; रक्षा सेवाओं में जीवन-वृत्ति; रक्षा सेवा चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार; सामान्य ज्ञान आदि।
पुस्तक का एकमात्रा उद्देश्य प्रत्येक NCC कैडेट को एकता और अनुशासन के साथ एक सफल कैडेट और भारत का एक आदर्श नागरिक बनाना है।
Author: R.K. Gupta
Publisher: Ramesh Publishing House
ISBN-13: 9789387918627
Language: Hindi
Binding: Paperbacks
Country of Origin: India
International Shipping: No
Reviews
There are no reviews yet.